Wednesday, July 28, 2010

तलाश

बड़ी भोर घर के बड़े बूड़ों की आँख खुल जाया

करती है । सोचती हूं जीवन मे एक और लम्बे

दिन की तलाश तो इसका कारण नहीं तांकि

गुजरे सुनहरे लम्हों को समेट बटोर इसकी

छाँव मे वे फिर खुल कर उस दिन को जी सके ।

34 comments:

मुकेश कुमार सिन्हा said...

sayad aisa nahi hai..........:)
waise aapke baato me kuchh to satyata najar aa rahi hai, pahle maine aisa socha hi nahi tha.......:)

मुकेश कुमार सिन्हा said...

aapne hamare blog pe aana chhod kyon diya...........:)

Parul kanani said...

bahut ho khhobsurat baat kahi hai..
shayad yahi koi abhilasha ho..

मनोज कुमार said...

आप जीवन को उसकी विस्‍तृति में बूझने का यत्‍न करने वाली कवयित्री हैं ।

ajay saxena said...

गहरी बात...

Ravi Rajbhar said...

Yes......is rachna ko thoda dl se sochna pada.!
very nice.
www.ravirajbhar.blogspot.com

Razi Shahab said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति।

Pawan Kumar Sharma said...

bahut khoob

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुन्दर प्रस्तुति

संजय @ मो सम कौन... said...

गिने चुने शब्दों में इतनी बड़ी सोच जाहिर कर दी है आपने।

एक अधूरी सी गज़ल ’कृष्ण अदीब’ की छापी है, http://mosamkaun.blogspot.com/2010/07/blog-post_28.html पर, आपने कहा था सूचित करने के लिये सो लिख रहा हूं।

आभारी।

पूनम श्रीवास्तव said...

bahut hi achcha prastutikaran.abhi mhjhe aapse bahut kuchch seekhana hai.
apne blog par aapko dekhkar mujhe atyant khushi hoti hai.
poonam

रचना दीक्षित said...

गहरी बात.अच्छी अभिव्यक्ति

सम्वेदना के स्वर said...

प्रेमचंद ने एक बार लिखा था कि गाँव का रास्ता, बच्चों की आँख की तरह शाम होते ही बंद हो जाया करता था... आज आपने लिख दिया कि बड़ों की आँखें मुँह अंधेरे खुल जाया करती है… सबसे पहले तो या ऑब्ज़र्वेशन मुझे बहुत पसंद आई… और जो कारण आपने बताया वो पढकर दंग रह गया मैं... एक बार पुनः आपकी कल्पनाशीलता के लिए आपको नमन..अद्भुत्!!

alka mishra said...

आप लिखती तो है दो चार ही लाइने, लेकिन उनकी धार तो तलवार की धार से भी ज्यादा पैनी होती है

अनामिका की सदायें ...... said...

सुंदर अभिव्यक्ति

मनोज भारती said...

जीवन मे एक और लम्बे

दिन की तलाश तो इसका कारण नहीं ताकि

गुजरे सुनहरे लम्हों को समेट बटोर

इसकी छाँव मे वे फिर खुल कर जी सके ।

जीवन की संध्या-वेला में गुजरे दिनों की सुनहरी यादें वस्तुत: वटवृक्ष सदृश घनी छाँव ही तो है; जो न केवल हमें अपनी जड़ों की याद दिलाती हैं, बल्कि भावी पीढ़ी को सुरक्षा कवच भी प्रदान करती हैं । बेजोड़ अभिव्यक्ति ।

प्रवीण पाण्डेय said...

बुजुर्गों को अधिक दायित्वबोध रहता है, सदैव की भाँति। आजकल हम भी सुबह उठ रहे हैं।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

हमसे ई छूट कईसे गया... लगता है उमर असर करने लगा है..अब आप्के कहे अनुसार सुबह उठना होगा..ताकि सचमुच जीबन जीने का अबसर मिले अऊर जादा!

ज्योति सिंह said...

bahut sahi lagi ye baate .

Swatantra said...

aapki naati kaise hain..

Asha Joglekar said...

नींद तो आती नही, फिर क्यूं न उठें एक नये दिन का स्वागत करें । शायद आपकी बात ही सही है ।

Rohit Singh said...
This comment has been removed by the author.
Rohit Singh said...

चार लाईने औऱ जीवन दर्शन का एक नया पाठ। ये चार लाईन पढ़ते ही एक बात याद आ गई.....मुंह अंधेरे उठने का काफी पुराना दर्शन।

जब मैं छोटा था शायद तीसरी या चौथी कक्षा में, (1980-81) तब मेरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने एक दिन कहा कि उसके दादा जी रात को नो बजे हर हाल में सो जाते हैं औऱ सुबह तीन बजे उठ जाते हैं। फिर दूध लेने के लिए निकल जाते हैं औऱ सुबह सैर के साथ दूध लेकर घर जल्द आ जाते हैं। उस समय में सोचता कि कितने बदतमीज लोग हैं ये, जो बुजुर्ग दादाजी को दूध लाने को भेज देते हैं वो भी रात में ही। दरअसल मेरे पिताजी पत्रकार रहे हैं, इसलिए रात 12 बजे के आसपास आते और सुबह देर तक सोते थे।(आज यही दिनचर्या हमारी है) जिस कारण शाम को हम दूध लाने जैसे काम हमारे जिम्मे होते थे यानि छोटे बच्चों के। कभी छुट्टी वाले मुंह अंधेरे लंबी लाइने लगते थे और बुजुर्गों को देखकर हम सोचते कैसे घटिया हैं इनके बच्चे वगैरह...पर बाद में कुछ बड़े होने पर हमें पता चला की हर बुजुर्ग के साथ ऐसा नहीं था..दरअसल उस समय के लोगो की दिनचर्या यही थी। जल्दी सोना औऱ जल्दी उठना। यही उनके स्वस्थ जीवन का राज भी था। कितनी सही थी उन लोगो की बातें। हम आज काम के बदलते घंटो औऱ शिफ्टों के कारण नियमित जीवन जी नहीं पाते, ठीक से सो पाते। पर देखा जाए तो इसकी आड़ में हमने स्वास्थय को नजरअंदाज भी करते हैं। अगर हम ध्यान रखें तो शायद हम आज भी काफी स्वस्थ्य रह सकते हैं।...

देखिए आपकी चंद लाइनों ने कितनी महत्वपूर्ण बात याद दिला दी...लिखा आपने कुछ औऱ उसमें से कितनी नयी बातें निकल आईं...यही तो है चंद लाइनों का जादू। चंद लाइने.....गहरी बातें......

अजय कुमार said...

सटीक और गहरी बात ,अच्छी रचना ।

आप मेरे ब्लाग पर आईं ,सुझाव दिया ,अच्छा लगा । परिवर्तन कर दिया है । आगे भी हमारे ब्लाग पर आती रहें ,निवेदन है ।

सूबेदार said...

बहुत सुन्दर क़े साथ-साथ कबिता में गहराई है
धन्यवाद.

mridula pradhan said...

bahot sunder.

VIVEK VK JAIN said...

nice post.

Urmi said...

बहुत ही गहरे भाव के साथ सुन्दर रचना लिखा है आपने जो बेहद पसंद आया!
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

करण समस्तीपुरी said...

ऐसी सघन अनुभूति जीवन के व्यापक अनुभव से ही आती है! प्रशंसनीय !! धन्यवाद !!!

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) said...

बहुत बढ़िया || गहरे भाव !!!

ajay saxena said...
This comment has been removed by the author.
Dr. Tripat Mehta said...

wah ji wah kya baat hai!
wonderful

http://sparkledaroma.blogspot.com/
http://liberalflorence.blogspot.com/

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

गहन!
सादर प्रणाम!

डिम्पल मल्होत्रा said...

gujre dino ko smet lene ki chah....badhi masoom si chah hai..kash!