Friday, November 20, 2009

रिश्ते ( १ )

कई रिश्ते
हलके से लगे
कई रिश्ते लगे
बड़े ही भारी ।
क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?
कदापि नही ,महज़
सोच है हमारी ।
जंहा हो अपनेपन
का आदान प्रदान
वंहा ये खुल कर
श्वास ले , जी लेते है
अतः पनप जाते है ।
जंहा हो महज
दिखावा , बनावट
वंहा बड़ी घुटन , तड़पन
महसूस कर ये
दम तोड़ जाते है ।
अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
त्याग , प्यार और धैर्य मे
बड़ी शक्ती होती है
हर रिश्ते को निभाने की
ये बात भी लगती है
सतही तौर पर पूर्णतः सही ।

18 comments:

Urmi said...

अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
बिल्कुल सही कहा है आपने ! हर रिश्ते बड़े नाज़ुक होते हैं और उसे प्यार और मिठास से भरपूर रखकर बरक़रार रखना चाहिए ! आपने हर रिश्ते की सच्चाई को बखूबी प्रस्तुत किया है! बहुत बढ़िया लगा! इस बेहतरीन रचना के लिए बधाइयाँ!

रश्मि प्रभा... said...

अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
त्याग , प्यार और धैर्य मे
बड़ी शक्ती होती है
हर रिश्ते को निभाने की
ये बात भी लगती है
सतही तौर पर पूर्णतः सही .......akshrashah sahi

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?
कदापि नही ,महज़
सोच है हमारी ।
bilkul sateek baat...jo rishte khul kar jiye jayen ,pyaar se pallvit hon wo bojh nahi lagte ....sundar bhav hain....badhai

ज्योति सिंह said...

अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
त्याग , प्यार और धैर्य मे
बड़ी शक्ती होती है
हर रिश्ते को निभाने की
ये बात भी लगती है
सतही तौर पर पूर्णतः सही ।
sahi kaha aapne ,rishte bahut naajuk hote hai .ise dhairya ke saath sahejna padta hai .

शोभना चौरे said...

rishte shejne par hi to rishte sath nibahte hai .
bahut sarthk rishto ki bat
abhar

दिगम्बर नासवा said...

अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ..

ACHHA LIKHA HAI ... RISHTE KABHI KABHI BHAARI HO JAATE HAIN JEEVAN SE BHI JYAADA BHAARI ...

sm said...

Rishte
nice poem
they are like glass.

देवेन्द्र पाण्डेय said...

अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
---सच तो यही है।

पूनम श्रीवास्तव said...

रिश्तों को लेकर लिखी गयी सुन्दर रचना।
पूनम

Navendu said...

kafi deep hai :D!!! abhi rishte nibhane ki shyd hamari bari hai, so yaad rakhni padhegi yeh baat:)

Rohit Jain said...

sachchi baat hai, koi bhi iss baat se asahmat nahi ho sakta.

मस्तानों का महक़मा said...

एक सधी गुई सोच और परख पर निर्णय... ये दोनो आपके लेखन से महसूस हुआ। पर लेखन का एक पूर्ण ढ़ाचा नज़र नही आया। कहां से कब और कैसे किसी शुरूआत को रचा जाए।

लोकेन्द्र विक्रम सिंह said...

क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?
प्रश्न बखूबी छोड़ा है आपने......
उत्तर में इसके हम खुद हैं.....
सुन्दर रचना....

संजय भास्‍कर said...

कई रिश्ते
हलके से लगे
कई रिश्ते लगे
बड़े ही भारी ।
क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?

लाजवाब पंक्तियाँ

इश्क-प्रीत-love said...

शायद इसी वास्तविकता ने रिश्तों को नया डांचा दिया है ?

Aparna said...

I think this one is your best so far.
Kya rishton me wazan hota hai... very insightful observation. And also true that only those relationships survive which have love. Jaisa ki aapne kaha, jisme apnatva ho, banavat nahi.

sangeeta said...

tanks for remembering me...have been a bit busy in distracting my mind from one thing to another....

rishto ke baare me aapne kitna thik kaha hai....kayi rishte hame ghutan de jaate hain aur kayi hame phool ki tarah khilna sikha jaate hain..hame bhi rishto ke peati sajag rahna chahiye...

Unknown said...

apnatva mein baithe rishtey bade hi dil. ke kareeb aur suhavane hain