जब भी आपस मे
समझ काम न आए
छोटी सी बात
तब नाहक ही
तिल का ताड़ बन जाए
३६ का आंकड़ा है
लोग कह इसे टाल जाए
इस आंकड़े से हर कोई
पता नहीं क्यों जी
बहुत ही घबराए
और एक हम है कि
बस उसको भी
उलटा ही कर दिखाए
तभी तो पूरे ६२
वर्ष उम्र पार कर
६३ वे मे है चले आए ।
( हा हा हा हा हा )
ये ही एक ऐसा
मन्त्र है जिसे अपना
दुःख भगा सुख पाए ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
30 comments:
वाह वाह ....३६ को ६३ बना पायें ये अक्ल कहाँ से लायें !!
जनम दिन मुबारक , ये ख़ुशी आप बार बार मनाएं !!
बहुत बढ़िया. आपने कितने सहज से 63 से 36 की हो गईं. तो फिर 36 वाँ जन्मदिन मुबारक हो. शतायु हों, स्वस्थ रहें, समृद्धिशाली हों यही ईश्वर से प्रार्थना है.
बहुत बढ़िया ..काश ३६ का आंकड़ा ६३ में बदलने की कला सब सीख जाएँ ....
आपका आज जन्मदिन है ?
बधाई और शुभकामनायें ...
बाप रे बाप पूरे आठ साल बड़ी हो ...फोटू से तो नहीं लगता :-))
sarita di
sarpratham aapke janm-din par dhero hardik badhaiyyan.
sach kaha aapne is aankade ko suljjhate suljhate jindgi isi me vyast ho jaati hai par bahut hi kam log ise suljha paate hain.
punah dil se badhai swikaaren.
poonam
... बहुत सुन्दर !
wahwa....achhi bhavabhivyakti...sadhuwad...
३६ का आंकड़ा है
और
तभी तो पूरे ६२
वर्ष उम्र पार कर
६३ वे मे है चले आए ।
..जिंदगी की राह गुजरते ये ३६ से ६३ बने आकडे के लिए बधाई ..
माँ जी! आपको जन्मदिन कि बहुत बहुत हार्दिक शुभकामना
बहुत उपयोगी सीख दी आपने।
62X12X365X24X60X60 = 23462784000 सेकेण्ड की मुस्कुराहट, उनका अनमोल साथ, तीन सुशील बेटियाँ और नाती नातिनों से भरा पूरा परिवार... कुछ हम जैसे भाई बहन...यह असली आँकड़ा है सरिता दी! हमारे यहाँ तो बड़ों को जन्मदिन भी पैर छूकर विश करते हैं, ताकि उनके आशीर्वाद की छाँव हमेशा बनी रहे. सिर झुका रखा है, स्नेह का हाथ रखें सिर पर! हैप्पी बर्थ डे!!
SABHEEKO MERA AASHEESH .
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ...36 से 63 का आँकड़ा पसंद आया ।
सरिता दी! हमको यानि बिहारी को देरी हो गया..एक बार हमरे माथा पर भी हाथ रख दीजिए. हम लोग के तरफ से चरणस्पर्श!!
क्लिक के हेर फेर से हम बेनामी हो गए..फिर से कमेंट लिखते हैंः
सरिता दी! हमको यानि बिहारी को देरी हो गया..एक बार हमरे माथा पर भी हाथ रख दीजिए. हम लोग के तरफ से चरणस्पर्श!!
जब भी आपस मे
समझ काम न आए
छोटी सी बात
तब नाहक ही
तिल का ताड़ बन जाए
३६ का आंकड़ा है
लोग कह इसे टाल जाए
ye to sach hai ,magar aapne ise badi khoobsurati ke saath khushiyo ki raah de di ,ati sundar .dhero badhai aapko .
सुन्दर आंकड़ा है । जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।
Wah! Ye to sukhi jeevan ka anubhav jany mantr bata diya aapne!
Janam din bahut,bahut mubarak ho...hamesha khushiyan lutati chalen...aur ham aapko padhke khush hote rahen!Ek saadhvi ki sahajta hai aapme!
बहुत बहुत शुभकामनायें...... और यह सुंदर आंकड़ा समझाने के लिए धन्यवाद :)
kamaal kar diya aapne...
ye 36vaan jandin ki dher saari badhai..
ईश्वर करे आप 62 के मील पत्थर से बहुत आगे तक की दौड़ लगाएँ....
कमाल की रचना..
जन्मदिन मुबारक , ये ख़ुशी आप बार बार मनाएं !!
वाह, बहुत खूब कहा आपने। जन्मदिन मुबारक हो।
वाह वाह मै केवल एक वर्ष ही पीछे हूँ। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। ये आँकडा इसी तरह बढता रहे। शुभकामनायें।
आपको और सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएँ.
बहुत सुन्दर !
आपको एवं आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
आपकी फिक्र बडी वाजिब और आपने जो अपनापन और स्नेह मुझे दिया उसके लिए मै आभार लिखकर औपचारिक नही होना चाहता...क्योंकि आपकी सलाह और नसीहत दोनो ही आत्मीय किस्म की होती है..।
उम्मीद करता हूं कि आप मेरी गालबजाई पढकर अपना मार्गदर्शन करती रहेंगी...
सादर
डा.अजीत
बहुत खूब ......!!
जन्मदिन मुबारक हो ......!!
.
सरिता जी, आपका तो अंदाजे बयां ही मस्त है । जन्मदिन की शुभकामनायें।
.
bahut sunder.happy birthday.
३६ का आंकड़ा ६३ में बदलने की कला!!!!! अच्छा रहा ये तरीका भी
जन्म दिन की ढेरों शुभ कामनाएं. देर से ही सही पर स्वीकार जरुर करें.
Post a Comment