Tuesday, June 8, 2010

अहम् और २ क्षणिकाए

दूसरों की
तुलना मे
स्वयं को श्रेष्ट
बताने मे
जो हो माहिर ।
अहम् उनके
व्यक्तित्व पर
हावी है
ये बात है
जग ज़ाहिर ।


छोटी बात को
तूल देकर
मै वश
जो करे
व्यर्थ ही
उसे बड़ी ।
उनके साथ
अहम्
रहता है
पनपता है
हर घड़ी ।

25 comments:

स्वाति said...

bahut sunder.

कडुवासच said...

...बेहतरीन ...आध्यात्मिक भाव !!!

Parul kanani said...

sundar ..!

दिगम्बर नासवा said...

सही कहा है ... मैं ... बस इस अहम में इंसान भूल जाता है सब कुछ ...

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

केतना सहज भाव से आप समझा देती हैं कठिन से कठिन बिसय को… अहम भाव का दुनो रूप समाज में पाया जाता है...हर आदमी अपने से नीचे वाला को दबाकर अपना अहम तुस्टि करता है..अऊर नेता लोग छोटा बात को बड़ा बनाकर...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सही वक्तव्य दिया है आपने...सुन्दर तरीके से समझाया है अहम को

सम्वेदना के स्वर said...

एक बहुत पुराना शेर याद आया आपकी बात से...
यहाँ तो लोग गिनाते हैं ख़ूबियाँ अपनी
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ.
अहम के दोनों पक्षों को उजागर करती, हमेशा की तरह बेहतरीन पोस्ट...

रचना दीक्षित said...

बहुत विचारणीय हमेशा की तरह लाजवाब पोस्ट

संजय भास्‍कर said...

मुझे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा ! आप बहुत ही सुन्दर लिखते है ! मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है !

Urmi said...

बहुत सुन्दर और भावपूर्ण कविता! बेहद पसंद आया!

रश्मि प्रभा... said...

per yah bade hone ka vaham nahin rahta barkarar,hota hai sab bekaar jab koi aur aham use maat dene aa jata hai

शोभना चौरे said...

gagar me sagar se bhari hoti hai aapki har abhivykti.

इस्मत ज़ैदी said...

बहु्त उम्दा !

इस्मत ज़ैदी said...
This comment has been removed by the author.
चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

आपका बेटियाँ शीर्षक से पोस्ट हम अभी अभी पढे... कुछ भाव बस मन का अंदर महसूस होता है... हाथ लिखने से मना कर देता है... बस अईसा ही अनुभव हो रहा है... हमरा पोस्ट त खाली हमरा बेटी के बारे में हम स्वार्थी भाव से लिखे हैं, लेकिन आपका कबिता में त सारा बेटी जात समा गया... प्रनाम करते हैं हम आपका चरनों में!!!

आचार्य उदय said...

आईये सुनें ... अमृत वाणी ।

आचार्य जी

पूनम श्रीवास्तव said...

sarita di, sabse pahale aap ko itani der se jawab dene ke liye chhama chahati hun. achanak hi sasu maa ki aswasthta ke kaaran allahabad jaana pad gaya tha. ab sai baba ki kripa se vah swasth hain.
aapne apni rachana main bilkul yatharth ko likha hai.jo bahut hi achhi lagi.
poonam

ज्योति सिंह said...

sachmuch dono hi rachnaye mahtavpoorn hai .

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

KHAREE-KHAREE!
UTKRISHT!

nilesh mathur said...

बहुत ही सुन्दर!

sm said...

great thought and truth
in just few lines

Shabad shabad said...

आपका ब्लोग बहुत अच्छा है
लाजवाब....
पोस्ट मे अहम को समझाया है आपने...

आदेश कुमार पंकज said...

बहुत सुंदर और प्रभावशाली
सुंदर रचना के लिए बधाई

कविता रावत said...

Dono saargarbhit क्षणिकाए shikshaprad...
Saarthak vichar ke liye dhanyavad

Satish Saxena said...

जहां देखें ऐसे ही लोग झूमते मिलते हैं , मुझे तो मूक जीव अधिक अच्छे लगने लगे हैं, जो कभी शक नहीं करते और प्यार की भाषा पहचानते हैं !मगर रहना तो यहीं है कहाँ जाएँ ?