Tuesday, May 4, 2010

अवसर

मेरे घर के
द्वार की कुंडी
किसी ने आकर
खटखटाई
व्यस्त थी मैंने
भीतर से ही
आवाज़ लगाई
पूछा कौन ?
वो खड़ा था
एकदम मौन ।
फिर बोला
मै हूँ अवसर
लोग मुझे पा
जिन्दगी बनाते है
मुझे खो दे तो
बड़ा पछताते है
मैंने मन ही
मन सोचा
परिचय देने की
ऐसी क्या
आन पडी ?
कई प्रतीक्षा
करते है
इसका हाथ
पर हाथ रख
हर घड़ी ।
मै मंद मंद
मुस्काई
उसे लगा मै
उसे पहचान
नहीं पाई ।
मैंने कंहा
तुम तो सदैव
साथ रहते हो
फिर क्यों
आगंतुक बन
आकर मुझे
छलते हो ?
जो करले
समय का
सदुपयोग
नाम तुम्हारा
होता है ।
जंहा होता है
दुरूपयोग
भाग्य उन्ही का
सोता है ।
व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।

24 comments:

Satish Saxena said...

जीवन की वास्तविकता का अहसास है समय ! अक्सर हम उसे कहने के बाद ही याद करते हैं !

करण समस्तीपुरी said...

वाह........ ! आज मुझे भी आपकी ताजा-तरीन प्रस्तुती पढने का अवसर मिल ही गया !! बहुत ही अच्छा... और आपको बहोत-बहोत धन्यवाद !!!! कहीं-कहीं मात्राएँ टूट रही हैं और कहीं-कहीं पर पन्चुएशन मार्क्स की योजना कर ली जाए तो परफेक्ट !!!!!! धन्यवाद !!!!!!!

Anonymous said...

"व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं"
बहुत सुंदर और सटीक

kshama said...

व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।
zindagee ke prati sahi nazariye ka nichod bata diya aapne!

रश्मि प्रभा... said...

यह अवसर आगंतुक सा ही लगता है, हमेशा इसे महसूस करनेवाले कम होते हैं

सुनील गज्जाणी said...

kya khoob kaha hai aap ne main kis kis pankaion ko cot karu duvidha main hoo , sadhuwad

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।

सटीक....ज़माना उनका नहीं होता जो अवसर का इंतज़ार करते हैं...बल्कि जो अवसर को दास बना लेते हैं दुनिया उनके ही कदमों में झुकती है

हरकीरत ' हीर' said...

वाह ....छंदबद्ध कविता लिखने में आप माहिर हैं ....
बहुत खूब .....!!

Aastha said...

पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ....बहुत ही खूबसूरत रचनाएँ हैं आपकी.

सम्वेदना के स्वर said...

सो स्वीट!! जवाब नहीं आपके अतिथि का. दस्तक देकर आ जाते हैं. न जाने कितने ऐसे लोग भी हैं जो इनके लिए दरवाज़ा खोलने की ज़हमत भी गवारा नहीं करते. अतिथि देवो भव का अर्थ आपने समझाया है, देवता लौट गये द्वार से खाली तो बस भाग्य को ही कोसते रहते हैं लोग. ऐसे अतिथि आ जाएँ तो कौन कहेगा, “अतिथि तुम कब जाओगे!”

Urmi said...

बहुत बढ़िया और लाजवाब रचना लिखा है आपने! बड़े ही सुन्दरता से आपने जीवन की वास्तविकता को शब्दों में पिरोया है! इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई!

मनोज कुमार said...

व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।
इस कविता में यथार्थबोध के साथ कलात्मक जागरूकता भी स्पष्ट है।

nilesh mathur said...

वाह ! कमाल की पंक्तियाँ लिखी है! अति सुन्दर!

निर्मला कपिला said...

bahut sundar shikashaa detee rachanaa badhaaI

ज्योति सिंह said...

व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं
bahut pate ki baat kahi hai ,sundar rachna

दीपक 'मशाल' said...

bahut-bahut khoob.. ek aavashyak kavita

दिगम्बर नासवा said...

सच है जो समय के साथ चलते हैं अवसर उनका साथ देता है ....

Yatish said...

पहली बार आया हूँ इस गली
बहुत अच्छा लगा
आपके ज़ज्बात पढ़कर
कुछ अपना सा लगा

कभी अजनबी सी, कभी जानी पहचानी सी, जिंदगी रोज मिलती है क़तरा-क़तरा…
http://qatraqatra.yatishjain.com/

अरुणेश मिश्र said...

जितनी प्रशंसा की जाय कम है ।

Avinash Chandra said...

व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।

ekdam khari baat... bahut khoob

रचना दीक्षित said...

वाह हमेशा कि तरह फिर जीवन के सत्य से रूबरू करवाने के लिए आभार

amita said...

जो करले
समय का
सदुपयोग
नाम तुम्हारा
होता है ।
जंहा होता है
दुरूपयोग
भाग्य उन्ही का
सोता है ।
व्यस्त मानस
अवसर का
मोहताज़ नहीं
आलसी करते है
इसका इंतजार
ये भी कोई
राज़ नहीं ।

सरिता जी,
बहुत बढ़िया !!
सच्ची और प्रक्टिकल सोच हैं

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

सच, सोलह आने सच....
कोशिश करूँगा, सुधर जाऊं!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

आजकल .."मैं अवसर हूँ" कहके धोखा देने वाले बहुतेरे मिल जाते हैं. व्यस्त मानस अवसर का मोहताज नहीं रहता.
..बहुत अच्छी व जरूरी बात लिखी है आपने.