Saturday, July 24, 2010

जीवन चक्र

आज मै अपनी मंझली बिटिया के पास जा रही हूँ ।

उसके अंगना एक नन्ही परी जो आने वाली है ।

चोंकिये नहीं UK , USA में बता दिया जाता है तांकि आप उसी हिसाब से तैयारी करले , नाम सोंच ले ।

भारत वापसी सितम्बर मे ही होगी ।

लैपटॉप तो साथ जा रही है फिर भी शायद अनियमितता रहे सभी पोस्ट ना पढ़ पाऊ और कमेन्ट भी समय पर ना दे पाऊ

मेरा ही नुक्सान है और वो होने नहीं देने का प्रयास रहेगा ।

पचास पचपन साल पहिले जो मेरा बचपन बाबुल की चौखट छूट गया था ।

वो ही तीस - पैतीस साल पहिले मेरे अंगना मेरी बेटियों के साथ लौट आया था ।

अब ये ही मेरी मंझली बिटिया के आँगन लौट आ रहा है । ये ही जीवन चक्र है

बहारे आती थी आती है आती रहेंगी इसी सकारात्मक रवैया के साथ एक लम्बी छुट्टी

32 comments:

Parul kanani said...

aapki yatra mangalmay ho :)

मनोज भारती said...

हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ...नन्हीं परी के आने पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

शुभकामनायें ....परी का इंतज़ार है...सूचित कीजियेगा ....

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

हमरे तरफ से बहुत सारा शुभकामना, प्यार, असिर्बाद अऊर क्या बोलें... सुभद्रा कुमारी चौहान का कबिता मेरा नया बचपन याद आ गया... सचमुच यह समय फिर से अपने आप को पाने जईसा होता है... हमरी बिटिया के आने की खुसी में जो गीत हम पोस्टर पर लिखे थे आज आप्से कहने को जी कर रहा हैः
उसके आने से मेरे आँगन में, खिल उठे फूल गुनगुनाई बहार
देखकर उसको जी नहीं भरता, चाहे देखूँ उसे हज़ारों बार.
बधाई, शुभ कामना एवम् शुभ यात्रा!!

kshama said...

Kitna achha likha hai aapne...padhte,padhte aankhon se paani jharne laga...Pari kaa aagman bahut mubarak ho..soochana zaroor den! Dher saari shubhkaamnayen!

डॉ टी एस दराल said...

अग्रिम बधाई एवम शुभकामनायें ।

soni garg goyal said...

नन्ही परी के लिए ढेर सारी शुभकामनाये और हमारी नन्ही परी की फोटो जरुर अपने ब्लॉग पर दिखायेगा !

मनोज कुमार said...

बहुत बहुत बधाई ! अनन्त शुभकामनाएं ।

सम्वेदना के स्वर said...

great feeling!going to regain your lost childhood!!! saritaa ma'm... all is well, nahin kahungaa warnaa laat maaregee...hai na!!
enjoy the most beautiful moment on earth ..right in your lap!!
salil
chaitanya

रश्मि प्रभा... said...

badhaai ho......nanhin pari ko dikhane ke liye online ho jaiyega.......

dipayan said...

बहुत बहुत शुभकामनायें । आपके अगले पोस्ट का इन्तेज़ार रहेगा जहाँ आप नन्ही परी से परिचय करायेंगी । एक बार फिर बहुत बधाई ।

वाणी गीत said...

नन्ही परी के लिए ढेरों शुभकामनायें ..!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

जीवन संभालने जा रही हैं, यही जीवन चक्र है.
..बाबा विश्वनाथ से ढेर सारी दुआएं मांगता हूँ कि सम्पूर्ण यात्रा मंगलमय हो.

sangeeta said...

बहुत बहुत बधाईयाँ !!
मैं भी अपनी बहन के पास एक नन्ही परी के साथ समय बिता कर आई हूँ !
आपके जीवन में एक नयी ख़ुशी आ रही है , नयी खबर के साथ आपकी पोस्ट का इंतज़ार रहेगा !!!

कविता रावत said...

शुभकामनायें ....परी का इंतज़ार है...फोटो जरुर ब्लॉग पर दिखायेगा !
हार्दिक शुभकामनाएँ ।

दिगम्बर नासवा said...

हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ... आप को अग्रिम बधाई ....

Rohit Singh said...

एक बार फिर बचपन का लौटना मुबारक हो। नातिन के लिए नानी का असीम प्यार होता है।

रचना दीक्षित said...

हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ...नन्हीं परी के आने पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Swatantra said...

congratulation!! Wish you a great time!!

ज्योति सिंह said...

waah yah to bahut khushi ki baat hai aur sukhad anubhav bhi aati bahar ko salaam ,yatra mangalmaya rahe aapki .

Ravi Rajbhar said...

aapki aaytra mangal may ho....!

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ...नन्हीं परी के आने पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Avinash Chandra said...

bahut bahut badhayee...
aapki yatra sukhad ho

Urmi said...

नन्ही परी के लिए ढेर सारी शुभकामनायें! आपकी यात्रा मंगलमय हो!

Urmi said...

As my husband got new job at Perth so I was busy relocating from Queensland to Perth. Hope you are fine and waiting eagerly to become grandmother.

VIVEK VK JAIN said...

shubhakamnaye!

VIVEK VK JAIN said...

shubhakamnaye!

Satish Saxena said...

अग्रिम शुभकामनायें लीजिये ! आपकी यात्रा सानंद बीते

Navendu said...

गुड लुक्क नन्ही परी को !!!

kayal said...

shubh kamnaye

करण समस्तीपुरी said...

बधाई हो... अग्रिम ! गर जीने की कला हो तो वक़्त भी लौट आता है. मैं ये नहीं समझ पाए की आप इन छोटी-छोटी रचनाओं में भी इतना अद्भुत दर्शन कैसे पिरो देती हैं ? काबिल-इ-तारीफ़ है !

राजेश उत्‍साही said...

नानी तो पहले से ही आप रही होंगी। एक और बिटिया की नानी बनने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। तो ब्‍लाग पर हम सबको मां की गोद में बिटिया और बिटिया की गोद में बिटिया की फोटो का और उसे देखकर आपको आए उदगारों का इंतजार रहेगा।