Wednesday, June 30, 2010

संशय और मै

जब मैंने लिखना शुरू किया था आज से करीब एक साल पहिले तब अचानक ये संशय कंहा से मेरे पास चला आया । कभी कुछ जीवन मे लिखा नहीं था तो झिझक रहना स्वाभाविक था पर संशय ये आत्म बल क्षिण कर देता है इसी भाव को लेकर कुछ पंक्तिया तब लिखी थी पर उन्हें किसी ने भी नहीं पढ़ा इसीसे फिर पोस्ट करने की जुर्रत कर रही हूँ

संशय
ये अगर
जीवन में
घुस आए

आत्मबल
ध्वंस करके
ही जीवन मे
इसे चैन आए

ठीक नहीं
इसको
ठौर देना
पालना

दृढ रह कर
ठीक रहेगा
इसको सदैव
टालना

इस संशय को अगर पनपने देती तो शायद ये सफ़र शुरू होने से पहिले ही दम तोड़ चुका होता आप सभी का प्रोत्साहन देना मददगार साबित हुआ है ।
बहुत बहुत आभार ।

Tuesday, June 29, 2010

दबंग

जब

शालीन सोच
हट के वज़न
तले दब जाती है

तब

दबंग सोच
खुले आम
रंग जमाती है

Saturday, June 19, 2010

सर्वोपरि

जिनके लिये
स्वार्थ है
सर्वोपरि
उन्हें त्याग व
परोपकार पर
दूसरों को
भाषण देते
सुना है ।

क्या करे
शिकायत
हम सभी ने
तो इन
नेताओं को
अपना अमूल्य
वोट देकर
सहर्ष चुना है ।

Wednesday, June 16, 2010

लज्जा

जब बड़प्पन

सभी मर्यादा लांघ

ओछेपन पर

उतर आता है ।

ओछापन तब

लज्जा से मूक हो

चुल्लू भर पानी मे

डूब मर जाता है ।

Saturday, June 12, 2010

विलीन

जब सभी

गड़े मुर्दे उखाड़ने मे

हो जाते है

तल्लीन ।

ज्वलंत मुद्दे

वर्तमान के

हो ही जाते है

विलीन ।

Tuesday, June 8, 2010

अहम् और २ क्षणिकाए

दूसरों की
तुलना मे
स्वयं को श्रेष्ट
बताने मे
जो हो माहिर ।
अहम् उनके
व्यक्तित्व पर
हावी है
ये बात है
जग ज़ाहिर ।


छोटी बात को
तूल देकर
मै वश
जो करे
व्यर्थ ही
उसे बड़ी ।
उनके साथ
अहम्
रहता है
पनपता है
हर घड़ी ।

Saturday, June 5, 2010

Nature

Hungarian-born electrical engineer who won the Nobel Prize for Physics in 1971 for his invention of holography, a system of lensless, three-dimensional photography that has many applications।
(1900 .....1979 )

Till now man has been up against Nature; from now on he will be up against his own nature

Dennis Gabor

कितनी सही बात कह डाली उन्होंने मानव प्रकृति को लेकर ।

आज हंगेरियन वैज्ञानिक डेनिस गेबर का जन्म दिन है । आज वो हमारे बीच नहीं पर उनकी खोज हमारे लिये एक बड़ी उपलब्धी है ।