Wednesday, June 29, 2011

रंग

जब दिल और
दिमाग मे
छिड जाती है
कभी जंग ।

धड़कने बड़
ही जाती है
मन शांति हो
जाती है भंग

सुकून है
आत्मविश्वास
सदा रहता
है मेरे संग ।

नई कूची से
भरता रहता
ये जीवन मे
नये नये रंग ।