Sunday, December 25, 2011

एक मुहावरा खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे

दादी कहती थी खिसियानी बिल्ली छीका नोंचे
शायद ये मुहावरा आज की परिस्थिती मे सरकार के लिये उपर्युक्त है ।

देशहित के लिये

सशक्त लोकपाल

के मुद्दों को ले

अडिग है हमारे अन्ना ।

बे सिर पैर के नित

इलज़ाम लगा रही

हमारी सरकार गयी है

पूरी तरह से भन्ना ।

Tuesday, August 30, 2011

दाना

आइये हम सभी सोंचे कि क्या हम दाना बन सकते है जो माटी मे किसी अभिप्राय को ले मिलने को तैयार है ........ ?
देखिये अन्नाजी किस दाने की बात कर रहे है और किससे कर रहे है ?
ये बहुत साल पहिले का भाषण है ।
मै बहुत शुक्रगुज़ार हूँ आत्मीय शैलेन्द्रजी की जिन्होंने ये लिंक मुझे भेजा । इनकी शख्सियत के बारे मे कुछ तारीफ करने बैठी तो शर्तिया शव्द कम पड़ेंगे । उनकी भेजी मेल आपके समक्ष है निवेदन है कि ये लिंक आप भी अपने आत्मजो को भेजिये जैसे कि मै कर रही हूँ ।
धन्यवाद

Saritaji,

Namashkar.

This is an awesome and amazing gem of a speech by Annaji at a Youth camp at Ralegoan Siddhi some years ago.

Pl click on this link:

http://www.youtube.com/watch?v=0vJD6TzsmA0&feature=related


Request you to please listen to it.This is a must watch video!!(25 mts)


I am sure, you will agree- these words spoken by Annaji... particularly the youth will have more than something to take home from it!!

Perhaps you could post it on your blog and also circulate it to other groups,friends and family.


Kindly let me have your views.

Regards
Shailendra


Friday, August 26, 2011

गिरगिट

गिरगिट है

या सरकार

बताने की

नहीं दरकार ।

Sunday, August 21, 2011

मेरी दादी

मेरी दादी का स्वर्गवास हुए तकरीबन पचास साल होने को है पर उनके व्यक्तित्व ने अमिट छाप छोडी है मुझ पर । मेरी दादी कितनी पढी लिखी थी पता नहीं हाँ जैनधर्म के कई पाठ जो संस्कृत मे थे वे उन्हें कंटस्थ थे और वो मंदिर मे अर्थ सहित उनकी व्याख्या कर अन्य साथी दर्शनाभिलाषी आई महिलाओं को सुनाती थी । और बात बात पर मुहावरे और कहावतों का उपयोग करना उनके बाँये हाथ का खेल था । :)
अरे वाह मैंने भी मुहावरा इस्तेमाल किया ...........हूँ भी तो उन्ही की पोती ।
आजकल जो वर्तमान स्थिती चल रही है उससे अवगत सभी है । पूरे देश मे हलचल मची है पर ऐसे मे भी सरकार का रूखा रवैया गैर जिम्मेदाराना लग रहा है ।
आज फिर दादी की याद आ गयी ।
मेरे दिमाग मे आ रहा था कि आज अगर दादी होती तो आज के हालात के सन्दर्भ मे वे क्या कहती कौनसा मुहावरा इस्तेमाल करती सरकार के लिये ?
घोड़े बेच कर सोना ( शायद नहीं )
या
कानो पर जूं तक नहीं रेंगना ( शायद उपयुक्त )
हम अब बस अनुमान ही लगा सकते है ...........

Friday, August 12, 2011

खिवैया

तुमसे बिछड़े

हिसाब नहीं

बीते कितने

माह और दिन

जिन्दगी जो थम

ही सी गयी थी

रेंगने लगी है

अब तुम बिन

जब भी अपने

सभी लोग

आपसमे मिलते है

बड़े ही स्नेह

और प्यार से

तुम्हे याद करते है

लाख मन को समझाए

खलती है तुम्हारी कमी

बहुत संभालती हूँ

पर उतर ही आती है

सूनी आँखों मे नमी

याद आता है

तुम्हारा सब को

साथ लेकर चलना

प्यार आत्मियता से

सभी से मिलना

तुम्हारा मुस्कुराता

स्नेही चेहरा

नयनो से कंहा

ओझल हो पाता है

जब भी होती हूँ

परेशान या उदास

तुम्हे महसूस करती हूँ

अपने ही आस पास

तुम्हारी सुलझी सोच

और सकारात्मक रवैया

मेरे जीवन मे उतर आते

है बन कर खिवैया ।







Friday, August 5, 2011

छुई मुई

नदी जब
पहाड़ी पथरीले
रास्ते से
गुजरती है
चट्टानों से
टकरा टकरा कर
कल कल नाद
करते हुए
बिना कोई
विराम किये
निरंतर बस
आगे बडती है
कितनी अल्हड
तब लगती है ।

पर मैंने
इसका वो
शांत सौम्य
और गंभीर
स्वरुप भी
देखा है
जब इसने
स्वयं के
अस्तित्व को
समतल को
किया है अर्पित
और यों
शांति कर ही
ली अर्जित ।

अब देखने
मे आता है
दूर से फेंका
एक छोटा
सा कंकर भी
अनगिनत
तरंगे पैदा
कर जाता है ।

ये कविता मैंने दो साल पहिले लिखी थी अब दो वर्ष बाद इसे दो पाठक मिले । सुषमाजी और संगीता जी . इन्होने कमेन्ट भी छोडे है मुझे लगा कि शायद पढने लायक रही होंगी इसीसे फिर से पोस्ट कर रही हूँ....कट पेस्ट नहीं किया है फिर से अपने भावो को शव्द दिए है.....तब इसका शीर्षक अनुभूति था अब मन कह रहा है इसका नाम छुई मुई रखू।

Sunday, July 24, 2011

दबंग

जब


शालीन सोच

हट के वज़न तले

लिहाज़ कर

दब जाती है


तब


दबंग सोच

खुले आम

गुर्रा गुर्रा कर

सबको भरमाती है

Wednesday, June 29, 2011

रंग

जब दिल और
दिमाग मे
छिड जाती है
कभी जंग ।

धड़कने बड़
ही जाती है
मन शांति हो
जाती है भंग

सुकून है
आत्मविश्वास
सदा रहता
है मेरे संग ।

नई कूची से
भरता रहता
ये जीवन मे
नये नये रंग ।

Wednesday, May 25, 2011

मनवा

जुदाई को ले

जब
भी दिल

भारी होता है

उदासी मन पर

छा जाती है

ठीक तभी

मीठी यादे मुझे

बहलाने पास

चली आती है

नहीं रहते हम

यों तब तनहा

स्मृतियों मे रम

जाता है मनवा ।

Wednesday, May 11, 2011

सवाल ( 2 )

दूसरो की कमियाँ

निकालने मे हम को

ना जाने इतना

आनंद क्यों आता है ?


पर जब दूसरे हमे ले

ये ही काम करे तो

हमारा खून तुरंत

खौल क्यों जाता है ?

Monday, May 2, 2011

तटस्थ

अपनों के दुःख

दिल के करीब

आ बसते है और

अपने ही लगते है।

मिलते तो है सभीसे

पर अपने विचार

नहीं बाँट पाते

अब हम किसीसे ।

तभी तो सभी

की नजरो मे

अब यूं ही

तटस्थ से लगते है ।

अपनी प्रिय सहेली को खोने के बाद एहसास हुआ कि हर किसी से मन की बात नहीं की जा सकती । हमारी सोंच की सतह पर आकर उसी कोण से मसले को समझना सुनना और देखना सब के बस की बात भी तो नही ।

Monday, April 25, 2011

आभास

एक माह बीता

आभास साथ है

जैसे कि तुम सब

देख और सुन रही

मेरी खिड़की

के हिस्से आए

मुट्ठी भर

आसमान पर

घनघोर अंधेरी

रात के

सीने को चीर

बदली की ओंट से

कल एक प्यारा

तारा झाँका था

उसकी चमक

चकाचोंध कर गयी

तुम कंही वो

ही तो नही ।

Tuesday, April 19, 2011

झील

शैल !

जब भी

किसी से

तुम्हारा जिक्र

होता है

आँखे झील

बनती है

और फिर

यादे यँहा

तैरना शुरू

कर देती है

समय थम

सा जाता है

साथ बीता

हर पल तब

मेरे पास

यूं स्वयं

लौट आता है ।

Wednesday, April 13, 2011

लाचार

जब मक्कारी

डंके की चोट पर

खुबसूरत शब्दों का

लिवास ओढ़े

सभीको भरमा

बड़ी आसानी से

अपना सिक्का जमाए ।



तब उस समय

असलियत बेचारी

सादगी मे लिपटी

दबे पाँव वंहा से

शर्मींदगी से

लाचार हो

अदृश्य ही हो जाए ।

Monday, April 4, 2011

करीने

वो चली गयी

सदा के लिये

एक लम्बे

सफर पर

हम सभी को

तनहा छोड़

भावनाए पीछा

कर रही

लगा रही

अब भी दौड़

जानती हूँ वो

अब लौट कर

कभी नही आएगी

अब यादे ही

साथ निभाएंगी

साथ बीते

कीमती लम्हों को

करीने से

लगाना है

यूं अभी व्यस्त

रहने का

मुझे मिल गया

बहाना है ।


२१ साल का साथ था हमारा । मुझसे बहुत छोटी भी थी ।
शैल तुम बहुत प्यारी हिम्मत वाली रही बड़ी सहजता से अपने दर्द को सहा पर उस दिन ना जाने कैसे तुम्हारा दर्द आँखों मे उतर आया और मेरी भावनाओ की पगडंडी पर दबे पाव चलता हुआ सीधे दिल मे उतर गया । अब तुम सदैव मेरे साथ हो ।

ये कैंसर दुबारा आ जाए तो किसी को नही बख्शता । जमीन आसमान एक कर दिया था शैलेन्द्र ने पर उनकी एक ना चली ।
cyber knife doctors टीम के सभी प्रयास विफल रहे ।
कल तेरही थी हम सब इकठ्ठा हुए थे और तुम्हारी जगह एक तस्वीर थी ......उफ तुम्हारे सभी परिचितों रिश्तेदारों और सहेलियों के चेहरों पर तुम्हे खोने का दर्द साफ़ दिख रहा था.......

तुमने हमारे दिलो पर राज किया था और सदैव करोगी ।

Sunday, March 27, 2011

सवाल ( १ )

अभावों का बस

जंहा देखो वंहा

होता ही रहता

है क्यों जिक्र ?

इसमें नाहक समय

बर्बाद हो रहा

इसकी क्यों नही होती

किसी को तनिक फ़िक्र ?

Sunday, March 20, 2011

होली और जज़्बात

चलिये आज हम सब

जाति धर्म के नाम

फूट डालने वाले जज्वातों को

होली के साथ भस्म कर डाले

" खून का रंग एक है "

इस नारे के साथ

भाई चारे का पैगाम

हर रंग मे रंग नीले आसमां तले

मिलकर बिखेर डाले।


ये ही जज़्वात पिछले साल भी मैंने ज़ाहिर किये थे

Friday, January 14, 2011

शुभकामनाएँ

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गत कई सप्ताह से वर्टिगो से ग्रस्त हूँ नए वर्ष का आरम्भ ही बड़ा अलसाया सा शुरू हुआ है ।
ना कुछ पढ़ा ना कुछ लिखा बस आराम का दौर चल रहा है विश्वास है जल्दी ही सुधार होगा ।
मुझे भी प्रतीक्षा है फिर से ब्लॉग से जुड़ने की ।