दुनिया हर क्षण
करवट बदल रही
बस बीते जाए
सुबह और शाम ।।
समय का अभाव है
जान लीजिये भई
बात हो गयी
है अब ये आम ।।
दौड़ - भाग मे
सभी लगे
निज स्वार्थ मे है
आज सब तल्लीन ।।
पर , की सोचने
के लिए दिल कंहा ?
भलमनसाहत होगई
है आज विलीन ।।
आज मानव हो
गया है जूझते-जूझते
परस्थितियों से
इतना निराश ।
कोई मदद करेगा
आगे बड़कर
ये भी करता नही
वो आजकल आस ।
ऐसे मे अनायास
कोई सहारा देने
अगर अपने हाथ
उसकी ओर बढाए ।।
कुछ क्षण भौचक्का सा
स्वप्न है या हकीकत ?
इस पशोपेश मे ,यकीन
करने मे समय लगाए ।।
सोच - विचार मे
भी आगया है
बहुत ही , अब फर्क ।।
मरने के बाद
किसने देखा है ।
अपने व्यवहार से
इंसान बनाता है
यही पर स्वर्ग
और यंही पर नर्क ।।
Sunday, November 29, 2009
Wednesday, November 25, 2009
रिश्ते ( २ )
कुछ रिश्ते महज
नाम के होते है रिश्ते ।
और कुछ होते है
सिर्फ़ - दिखावे के रिश्ते ।
मेरी सोच की दुनिया मे
इनका कोई अस्तित्व नही
ऐसे रिश्ते निभाना
मेरी नज़रो मे
आम व्यक्ती के लिए
मुमकिन हो सकता नही।
कभी - कभी कुछ
अनजान रिश्ते बन जाते है ।
जिन्हें नाम देने मे हम
अपने आपको असमर्थ पाते है ।
जो रिश्ता आपके
दुःख दर्द का रहा हो साथी ।
जिस रिश्ते ने आपकी
हर भावना है मूक हो बांटी ।
ऐसे रिश्ते को किसी
संज्ञा ,विशेषण की
चाह नही होती ।
अनमोल होते है ये रिश्ते
इनकी कोई कीमत नही होती ।
मानवता का रिश्ता
जो उत्साह , लगन से निभाए ।
मेरी नज़रो मे वो रिश्ता
सर्वोपरी हो जाए ।
वैसे आस्था विश्वास की
नींव पर बने रिश्ते
आड़े समय काम आकर
मुश्किल से हमे उभारते है।
ख़राब समय ऐसे मे कैसे ?
अछूता निकल जाता
हम देखते दंग रह जाते है ।
सतर्क रहना है हमें , अवहेलना
तिरस्कार ना आपाए
हमारे व्यवहार से
रिश्तो के बीच कभी ।
बड़ो के लिए हो दिल मे
मान - सम्मान , अपनत्व
छोटो के प्रति प्यार व क्षमा -भाव
निभते फिर रिश्ते आसानी से सभी ।
नाम के होते है रिश्ते ।
और कुछ होते है
सिर्फ़ - दिखावे के रिश्ते ।
मेरी सोच की दुनिया मे
इनका कोई अस्तित्व नही
ऐसे रिश्ते निभाना
मेरी नज़रो मे
आम व्यक्ती के लिए
मुमकिन हो सकता नही।
कभी - कभी कुछ
अनजान रिश्ते बन जाते है ।
जिन्हें नाम देने मे हम
अपने आपको असमर्थ पाते है ।
जो रिश्ता आपके
दुःख दर्द का रहा हो साथी ।
जिस रिश्ते ने आपकी
हर भावना है मूक हो बांटी ।
ऐसे रिश्ते को किसी
संज्ञा ,विशेषण की
चाह नही होती ।
अनमोल होते है ये रिश्ते
इनकी कोई कीमत नही होती ।
मानवता का रिश्ता
जो उत्साह , लगन से निभाए ।
मेरी नज़रो मे वो रिश्ता
सर्वोपरी हो जाए ।
वैसे आस्था विश्वास की
नींव पर बने रिश्ते
आड़े समय काम आकर
मुश्किल से हमे उभारते है।
ख़राब समय ऐसे मे कैसे ?
अछूता निकल जाता
हम देखते दंग रह जाते है ।
सतर्क रहना है हमें , अवहेलना
तिरस्कार ना आपाए
हमारे व्यवहार से
रिश्तो के बीच कभी ।
बड़ो के लिए हो दिल मे
मान - सम्मान , अपनत्व
छोटो के प्रति प्यार व क्षमा -भाव
निभते फिर रिश्ते आसानी से सभी ।
Friday, November 20, 2009
रिश्ते ( १ )
कई रिश्ते
हलके से लगे
कई रिश्ते लगे
बड़े ही भारी ।
क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?
कदापि नही ,महज़
सोच है हमारी ।
जंहा हो अपनेपन
का आदान प्रदान
वंहा ये खुल कर
श्वास ले , जी लेते है
अतः पनप जाते है ।
जंहा हो महज
दिखावा , बनावट
वंहा बड़ी घुटन , तड़पन
महसूस कर ये
दम तोड़ जाते है ।
अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
त्याग , प्यार और धैर्य मे
बड़ी शक्ती होती है
हर रिश्ते को निभाने की
ये बात भी लगती है
सतही तौर पर पूर्णतः सही ।
हलके से लगे
कई रिश्ते लगे
बड़े ही भारी ।
क्या रिश्तो मे
वजन होता है ?
कदापि नही ,महज़
सोच है हमारी ।
जंहा हो अपनेपन
का आदान प्रदान
वंहा ये खुल कर
श्वास ले , जी लेते है
अतः पनप जाते है ।
जंहा हो महज
दिखावा , बनावट
वंहा बड़ी घुटन , तड़पन
महसूस कर ये
दम तोड़ जाते है ।
अपनत्व से भरे रिश्ते
बड़े दिल के करीब
और सुहावने होते है
इसमे कोई शक ही नही ।
त्याग , प्यार और धैर्य मे
बड़ी शक्ती होती है
हर रिश्ते को निभाने की
ये बात भी लगती है
सतही तौर पर पूर्णतः सही ।
Friday, November 13, 2009
फ्रेम
सत्ता की ना हो चाह ,
रखे ,जन - हित मे
वो अपना पूरा ध्यान
कुछ करने का बस हो जज्बा
दिल मे , और देश से हो
उनका अगाध प्रेम । ।
कैसी आशाये ले बैठी ?
अब वो त्याग , समर्पण कंहा ?
वैसे नेता तो टंग चुके है
और शोभा बड़ा रहे है
सरकारी भवनों की बस
दीवारों पर , बनके फ्रेम । ।
रखे ,जन - हित मे
वो अपना पूरा ध्यान
कुछ करने का बस हो जज्बा
दिल मे , और देश से हो
उनका अगाध प्रेम । ।
कैसी आशाये ले बैठी ?
अब वो त्याग , समर्पण कंहा ?
वैसे नेता तो टंग चुके है
और शोभा बड़ा रहे है
सरकारी भवनों की बस
दीवारों पर , बनके फ्रेम । ।
Sunday, November 8, 2009
खटास
रेड्डी भाइयो का
रूठना,धमकाना
और बी जे पी के
दिग्गजों का उन्हें
मनाना,समझाना
मुख्य - मंत्री का
टूट जाने की हद तक
समझौते के नाम पर
झुक जाना
कर्नाटक को क्या
पूरे देश को ही
स्तब्ध कर गया है ।
आज पेपर पढ़ने
के साथ - साथ
बासी दूध की बनी
हम पी रहे थे चाय ।
इतने मे घंटी बजी
ताजा दूध आया
मैंने स्टील की भगौनी
पानी से धो - खंखार
झट से उसमे दूध
उबलने चढाया ।
अरे ये क्या हुआ ?
दूध तुंरत फट गया ।
धुली भगौनी
और था ताज़ा दूध
सोचने लगी फिर
ये क्या हुआ चक्कर ?
कंही माहौल मे
फ़ैली राजनीति की
खटास का तो दूध पर
नही था ये असर ?
रूठना,धमकाना
और बी जे पी के
दिग्गजों का उन्हें
मनाना,समझाना
मुख्य - मंत्री का
टूट जाने की हद तक
समझौते के नाम पर
झुक जाना
कर्नाटक को क्या
पूरे देश को ही
स्तब्ध कर गया है ।
आज पेपर पढ़ने
के साथ - साथ
बासी दूध की बनी
हम पी रहे थे चाय ।
इतने मे घंटी बजी
ताजा दूध आया
मैंने स्टील की भगौनी
पानी से धो - खंखार
झट से उसमे दूध
उबलने चढाया ।
अरे ये क्या हुआ ?
दूध तुंरत फट गया ।
धुली भगौनी
और था ताज़ा दूध
सोचने लगी फिर
ये क्या हुआ चक्कर ?
कंही माहौल मे
फ़ैली राजनीति की
खटास का तो दूध पर
नही था ये असर ?
Wednesday, November 4, 2009
दिल
दिल कांच की भांति
आजकल टूटते नही ।
खोजोगे अगर आप एक
तो मिलेंगे कई ।
जिंदगी भर साथ
निभाने की बातें
आजकल नही होती ।
सभी आज मे जीना
पसंद करते है
भविष्य की चिंता
किंचित नही होती ।
दिल की कदर
अब वो नही रही
बदल गई है ।
है ये आज की दास्ताँ ।
रहने को दिल मे
जगह नही चाहिए
एक अच्छे मकान का
बस है वास्ता ।
आजकल लैला - मजनू
जैसे किस्से सुनने -पड़ने
मे कत्तई नही आए ।
हीर राँझा के किस्से भी
इतिहास के पन्नो की
ही शोभा बस बढाए ।
नैतिक मूल्यों मे जो
आया है इतना पतन ।
उत्थान के लिए , हमें
करने ही होंगे अब यतन ।
आजकल टूटते नही ।
खोजोगे अगर आप एक
तो मिलेंगे कई ।
जिंदगी भर साथ
निभाने की बातें
आजकल नही होती ।
सभी आज मे जीना
पसंद करते है
भविष्य की चिंता
किंचित नही होती ।
दिल की कदर
अब वो नही रही
बदल गई है ।
है ये आज की दास्ताँ ।
रहने को दिल मे
जगह नही चाहिए
एक अच्छे मकान का
बस है वास्ता ।
आजकल लैला - मजनू
जैसे किस्से सुनने -पड़ने
मे कत्तई नही आए ।
हीर राँझा के किस्से भी
इतिहास के पन्नो की
ही शोभा बस बढाए ।
नैतिक मूल्यों मे जो
आया है इतना पतन ।
उत्थान के लिए , हमें
करने ही होंगे अब यतन ।
Monday, November 2, 2009
अपनत्व
अपनत्व ही
मेरा शस्त्र है ।
अपनत्व ही
है मेरी ढाल ।
अपनत्व से सदा
घिरी , सुरक्षित
हूँ मै ,नही डर
आए कोई भूचाल ।
मेरा शस्त्र है ।
अपनत्व ही
है मेरी ढाल ।
अपनत्व से सदा
घिरी , सुरक्षित
हूँ मै ,नही डर
आए कोई भूचाल ।
Subscribe to:
Posts (Atom)