Sunday, May 31, 2009

आंकना

मेरी है एक छोटी बहना

समझदारी में उसका क्या कहना ।

उसके सामने मेरे शव्द लगते हल्के

विचारों की परिपक्वता

उसकी रचनाओं में झलके ।

जीवन की इस कठिन डगर पर

वो संभल कर चली है।

सभी के लिए अच्छा सोंचे

दिल की बहुत ही भली है ।

Friday, May 29, 2009

bruno

मेरी सहेली के pet का नाम है ब्रुनो


ब्रुनो का व्यवहार इतना मोहक है कि मुझे क्या हर किसी को उससे लगाव हो जाता है ।
हम neighbours साथ,साथ सुबह शाम पैदल घूमने जाते है जैसे ही उसे पता चलता था
कि मै गेट पर हूँ ब्रुनो मुह में मेरी फ्रेंड का shoe लेकर भाग जाता था और छुपा देता था ।
बड़ी request के बाद shoe वापस मिलता था। मुझे वो अच्छा लगता था पर फिर भी डर
तो लगता ही था,इसी कारण मै जब भी उन्हें visit करती थी मेरी फ्रेंड उसे ले जा कर एक
रूम में समझा कर छोड़ आती थी।
दो तीन बार के बाद ऐसा हुआ कि जैसे ही वो मुझे देखता था अपने आप ही रूम में
चला जाता था। ब्रुनो के इस व्यव्हार ने मेरा सारा डर भगा दिया है अब तो मुझे सड़क के
dogs भी अच्छे लगने लगे है।

ब्रुनो से मिलने के बाद मैंने सीखा है कि कभी बिना किसी
वजह के ,डर को पनपने नही देना चाहिए............

Tuesday, May 26, 2009

बड़ता कदम

माँ अपने नन्हे बच्चे को उंगली पकड़ कर चलाना सिखाती है पर इस इन्टरनेट की दुनिया में मेरा ये कदम अपनी बड़ी बिटिया की उंगली पकड़ कर हुआ है|
बच्चो से सीखने में भी एक सुखद एहसास हँ.......

Monday, May 25, 2009

Pahala nanha kadam

Here i am in this new world , aim is to remain young . ( Recently i read some where  learning
keeps one young  )